________________
यतीन्द्रसूरि स्मारक ग्रन्थ : जैन-धर्म महाविदेह क्षेत्र में वर्तमान विचरते बीस विहरमान तीर्थंकरों के बीस विहरमान तीर्थंकरों में बहुत से लांछन एक समान लांछन इस प्रकार हैं
है। परन्तु पृथक्-पृथक् पाँच महाविदेहों के कारण पृथक् गिने १. सीमंधर स्वामी - वृषभ
जाते हैं। वर्तमान चौबीसी के द्वितीय तीर्थंकर भगवान् अजितनाथ २. युगंधर स्वामी- हाथी
के समय से पाँचों भरत, पाँचों एरवत, पाँचों महाविदेह क्षेत्र में ३. बाहुजिन- हिरण
कुल मिलाकर १७० तीर्थंकर एक ही समय में विचरण करते थे। ४. सुबाहु-बंदर
तब उन सब तीर्थकरों के लांछन अलग-अलग नहीं थे, अर्थात्
कुल १७० लांछन अलग-अलग ही थे ऐसा नहीं है। यद्यपि इन ५. सुजात- सूर्य
सभी तीर्थंकरों के लांछनों की सम्पूर्ण जानकारी देखने को नहीं ६. स्वयंप्रभ- चन्द्र
मिलती है। परन्तु बीस विहरमान तीर्थंकरों के लांछनों में से ऊपर ७. ऋषभानन- सिंह
बताये अनुसार कितने ही लांछन एक से अधिक तीर्थंकरों के हैं। ८. अनन्तवीर्य- हाथी
इससे स्पष्ट है कि सभी काल के लिए प्रत्येक तीर्थंकर के लांछन ९.सुरप्रभ- अश्व
सर्वथा पृथक् होना कोई जरूरी नहीं है। अपने-अपने क्षेत्रानुसार १०. विशाल- सूर्य
अन्यान्य भी होते हैं। ११. वज्रधर- शंख
आनेवाली चौबीस तीर्थकर-परंपरा के चिह्न-विलोमक्रम से १२. चन्द्रानन- वृषभ
होंगे, अर्थात् प्रथम तीर्थंकर पद्मनाभप्रभु को सिंह का लांछन होगा १३. चन्द्रबाहु- कमल
जो वर्तमान में चौबीसवें तीर्थंकर महावीरस्वामी का लांछन है। १४. भुजंग- कमल
ऋषभ, चंद्रानन, वर्धमान और वारिषेण ये चार तीर्थंकर १५. ईश्वर- चन्द्र
शाश्वत माने जाते हैं। अर्थात् इनमें जो कोई तीर्थंकर निर्वाण प्राप्त १६. नेमिपुत्र- सूर्य
होते हैं कि तुरंत इन नामों में से उस नाम वाले तीर्थंकर होते हैं। १७. वारिषेण- वृषभ
इन चार तीर्थकरों के लांछन भी शाश्वत हैं, ऐसी मान्यता है, इस १८. महाभद्र- हाथ
विषय में ज्ञानी ज्ञातार्थ गुरु भगवंतों से विशेष जानकारी की १९. चन्द्रयश- चन्द्र
जिज्ञासा रखें, क्योंकि शाश्वत प्रतिमाओं के लांछन में भी कहीं२०. अज्ञितवीर्य- स्वस्तिक
कहीं अन्तर नजर आता है।
awardroloradoodwardrobordoordaridroidAsadivadi५९/6orGrowondridrowardwormowondemonoranoranoramiomborder
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org