________________
भगवान् महावीर की नीति / १३
और बुद्धि-प्रयोग को अवकाश देकर उसके नैतिक धरातल को ऊंचा उठाया। म्रात्महित के साथ-साथ लोकहित का भी उपदेश दिया ।
तत्कालीन एकांगी विचारधाराओं का सम्यक् समन्वय किया, सामाजिक धार्मिक दृष्टि से रसातल में जाते हुए नैतिक मूल्यों की ठोस प्राधार पर प्रतिष्ठा की।
इस प्रकार भगवान् महावीर ने नीति के ऐसे दिशानिर्देशक सूत्र दिये जिनका स्थायी प्रभाव हुआ और समस्त नैतिक चिन्तन पर उनका प्रभाव प्राज भी स्पष्ट परिलक्षित होता है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
धम्मो दीयो संसार समुद्र धर्म ही दीप है
मैं
www.jainelibrary.org