________________
हिन्दू, मुसलमान, ईसाई सभी धर्म के छात्र यहां शिक्षा पा रहे हैं। शिक्षक भी सभी प्रान्तों एवं जातियों के हैं जिनकी योग्यता के बल पर नियुक्ति की गई है। स्कूल में ठंडे पानी की मशीन एवं छात्रों के लिए वाजिब मूल्य पर खाने-पीने की वस्तुओं के लिए एक कैन्टिन भी है। प्रार्थना, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विशाल हाल भी बना हुआ है। भविष्य में इस स्कूल को कक्षा 12 तक करने की योजना है। इसके बाद कालेज बनाने की हार्दिक इच्छा है। शिक्षा की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए श्री श्वे0 स्था0 जैन सभा काफी सक्रिय
है तथा भावी योजना में सायंकालीन कालेज एवं कलकत्ता के उपनगरों में विद्यालय बनाने की योजना है। सभा द्वारा हवड़ा में 180 शय्याओं का आधुनिक सुविधायुक्त एक हास्पीटल निर्माणाधीन है जो भविष्य में हवड़ा निवासियों के लिए विशेष उपयोगी होगा। विद्यालय की हीरक जयन्ती के उपलक्ष में मैं स्कूल के सर्वांगीण विकास की हार्दिक कामना करता हूं।
-मानद् मंत्री : श्री जैन विद्यालय प्रबंध समिति, कलकत्ता
हीरक जयन्ती स्मारिका
विद्यालय खण्ड/६
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org