SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 686
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिचय श्री माणकचन्द जी सुराणा श्री माणिकचन्द जी सुराणा स्व. श्री भंवरलाल जी सुराणा एवं श्रीमती भंवरी वाई जी सुराणा के सुपुत्र हैं। आप मूलतः राजस्थान के कुचेरा ग्राम के निवासी हैं। वर्तमान में आप साहुकार पेठ चेन्नई में निवास करते हैं जहाँ आपका तिरपाल एवं फाइनेंस का व्यवसाय आप एक धर्मरूचि सम्पन्न श्रावक हैं। प्रत्येक चतुर्दशी पर आप उपवास करते हैं तथा आजीवन चौविहार व्रती हैं। आप युवाचार्य श्री मिश्रीमल जी महाराज के अनन्य भक्तों से एक हैं पर आपकी भक्ति भावना तथा सेवानिष्ठा प्रत्येक साधु-साध्वी के लिए एक समान है। पूज्यवर्य श्री सुमन मुनि जी महाराज के साहुकार पेठ में वर्षावास के समय आपने भी सेवा लाभ लिया। आप कई संस्थाओं के पदाधिकारी तथा सम्माननीय सदस्य हैं। एस.एस.जैन संघ साहुकार पेठ के आप कोषाध्यक्ष हैं तथा “वर्धमान सेवा समिति चेन्नई”, “आगम प्रकाशन समिति व्यावर", “युवक संघ साहुकार पेठ चेन्नई”, “महावीर सेवा समिति” के सदस्य हैं। आपके भरे-पूरे परिवार में श्री पारसमल जी सुराणा तथा श्री चंपालाल जी सुराणा आपके लघुभ्राता हैं। श्रीमती इचरज बाई, श्रीमती माडी वाई एवं श्रीमती मन्जुला आपकी बहनें हैं। श्री किशोर मल सुराणा आपके पुत्र तथा श्रीमती विमला सुराणा आपकी पुत्र वधु हैं। चिरंजीव दिनेश एवं कुमारी मेधा आपके पौत्र तथा पौत्री हैं। आप विनम्र, सरल और मृदुभाषी श्रावक हैं। पूज्य गुरुदेवश्री सुमन मुनि जी महाराज के आप परम भक्त हैं। सम्पर्क सूत्र४८, आदीयप्पानायकन स्ट्रीट, साहुकारपेठ, चेन्नई-६०० ०७६ श्री भंवरलाल जी बेताला श्री युत भंवरलाल जी वेताला का जन्म २४-११-१९४२ को कुचेरा में हुआ। आपके पिता श्री मोहनलालजी वैताला एवं मातेश्वरी का नाम झणकार कंवर वैताला था। आपके भ्राता हैं- श्री डूंगरमलजी एवं श्री जीतमलजी वेताला | वहन है - श्रीमती पुष्पादेवी दरड़ा। आपका परिणय भोपालगढ़-जोधपुर निवासी श्री जबरचंदजी छाजेड़ की सुपुत्री सौ. कमलाकंवर साथ सम्पन्न हुआ। श्री बेताला सत्य के प्रति समर्पित, कर्मठ कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी है। आप अन्याय का प्रतिकार करने वाले और निडर बुलन्द एवं स्पष्टवक्ता है। संत-सती सेवा में मूक बनकर अग्रणी रहते है। आपके ज्येष्ठ पुत्र है- श्री रूपचंदजी वैताला जो कि वैताला ग्लोबल सिक्यूरिटीज लिमिटेड के नाम से शेयर के व्यापार में संलग्न है। द्वितीय पुत्र- श्री भोपालराज जी हैदराबाद में शेयर एवं फाइनेंस के व्यवसायरत है। तृतीय पुत्र श्री शांतिलाल जी वेताला वेताला प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज के नाम से व्यापार में कार्यरत है तथा लघुपुत्र श्री सोहनलाल जी वैताला 'वैताला इन्वेस्टमेंट' के तहत फाइनेस के कार्य में सुचारूरूप से संलग्न है। श्री वेताला जी स्वयं वेताला टॉय इण्डस्ट्रीज जो कि 'सोन् टॉय' के उत्पादन करती है। आपश्री ने श्रद्धेय मुनिश्री सुमनकुमार जी म.सा. की उनके साहूकारपेठ वर्षावास (१९६८) में अविस्मरणीय, प्रशंसनीय एवं अभिनंदनीय तन-मन-धन से सेवा की है। आपश्री की सेवा से गद गद गुरुदेव श्री कहा करते है - "भंवरलाल जी वैताला की सेवाएं वस्तुतः मेरे लिए स्मरणीय है।" आप प्रतिदिन सामायिक करते है। इसी वर्षावास में आपने सजोड़े अठाई की। आप अनन्य आस्थावान् है तथा धर्म परायण सम्पर्क सूत्रनं. २, वीरप्पन स्ट्रीट, साहूकारपेठ, चेन्नई-६०० ०७६ Jain gugation International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012027
Book TitleSumanmuni Padmamaharshi Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhadreshkumar Jain
PublisherSumanmuni Diksha Swarna Jayanti Samaroh Samiti Chennai
Publication Year1999
Total Pages690
LanguageHindi, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy