________________
परिचय
हार्दिक आभार
श्री सुमन मुनि दीक्षा-स्वर्ण जयन्ति अभिनन्दन समारोह समिति की ओर से हम सभी उदार हृदयी महानुभावों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, जिनके आर्थिक सहयोग से इस ग्रन्थ का प्रकाशन समय पर संभव हुआ।
श्री कुशलचन्द शिशोदिया
श्री दिलीप कुमार जी शिशोदिया स्व. धर्मनिष्ठ श्रावक श्री कुशलचन्द जी शिशोदिया के कनिष्ठ पुत्र हैं। आपकी माता श्रीमती भंवरी बाई शिशोदिया एक धर्मप्राण सन्नारी है।
मूलतः आप निम्बड़ी (नागौर-राज.) के निवासी हैं। सन् १६६८ से बैंगलोर में व्यवसायरत हैं। आप फायनेंस के व्यवसाय से जुड़े हैं।
___-: आभारी :रिद्धकरण बेताला भीकमचन्द गादिया (संघ-अध्यक्ष)
(चातुर्मास-समिति अध्यक्ष) फोन : ८२५०१८८ फोन : ४३४०५१६
डॉ. एम. उत्तमचन्द गोठी
(संघ-मंत्री)
फोन : ४३४२३५८ श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन संघ, माम्बलम
सामाजिक और धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बचपन से ही रही है। सृजनात्मक कार्यों में आप बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और तन-मन-धन से अपना सहयोग प्रदान करते हैं।
- तथा :सोहनलाल कांकरिया
भंवरलाल सांखला (समिति-अध्यक्ष)
(समिति-कार्याध्यक्ष) भीकमचन्द गादिया
(समिति-मंत्री) श्री सुमनमुनि दीक्षा-स्वर्ण-जयन्ति अभिनन्दन
समारोह समिति, चेन्नई
आपकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज शिशोदिया भी एक धर्मरूचि सम्पन्न सुसंस्कारित महिला हैं। कुणाल और प्रचिता आपके पुत्र तथा पुत्री हैं।
श्रद्धेय पूज्य प्रवर श्री सुमन मुनि जी म. के प्रति आपके पूरे परिवार में गहरी श्रद्धा है।
सम्पर्क सूत्रश्री दिलीप कुमार शिशोदिया मै. खेमचन्द दिलीप कुमार
आटोमोटिव फायनेंसर्ज फ्लेट नं. ११, नं. १२, प्लेन स्ट्रीट इन्फेन्ट्री रोड़ क्रॉस, बैंगलोर - ५६०००१
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jaineliba.३.org