________________
साधना का महायात्री : श्री सुमन मुनि
श्री किशनलाल जी वेताला श्री किशनलालजी वेताला का जन्म १ सितम्बर १६२६ को राजस्थान प्रान्त के नागौर जिले के अन्तर्गत डेह गांव में हुआ। आपके पिता स्व. श्री पूनमचन्दजी वेताला तथा माता स्व. श्रीमती राजीवाई से आपको धार्मिक संस्कार प्राप्त हुए। आप १८ वर्ष की उम्र में ही मद्रास आ गए थे जहां आपने ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र में विशेष सफलता पाई। व्यापार के साथ-साथ आप सामाजिक तथा धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे हैं।
पूर्व में आप मद्रास के एस.एस. जैन महिला विद्या संघ के अध्यक्ष, एस.एस.जैन ऐजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष, एस.एस. जैन संघ वेपेरी के अध्यक्ष, जैन महासंघ के उपाध्यक्ष तथा वर्धमान जैन सेवा समिति के मंत्री रह चुके हैं।
वर्तमान में आप भगवान महावीर जैन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एस.एस. जैन संघ साहुकार पेठ के उपाध्यक्ष, भगवान महावीर विकलांग समिति के पेट्रन तथा अ.भा.स्था.जैन कांफ्रेंस की कार्यकारिणी के सदस्य हैं। ___ आपके चारों पुत्र श्री प्रकाश चन्दजी, श्रीचन्दजी, श्री प्रेमचन्दजी, श्री राजेन्द्र जी आपके पदचिह्नों पर चलकर अपने-अपने ढंग से | समाज-सेवा कर रहे हैं।
श्री रिखभचन्द जी लोढ़ा श्री रिखमचन्दजी लोढ़ा स्व. श्री लूणकरणजी लोढ़ा (कुचेरा राज.) के सुपुत्र हैं। आप साहुकार पेठ मद्रास में व्यवसाय रत हैं। आप चेन्नई के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी और जैन समाज के सम्माननीय व्यक्ति हैं। आप युवाचार्य श्री मधुकर मुनि जी महाराज के अग्रगण्य श्रावक हैं।
धार्मिक और सामाजिक कार्यों में आपकी विशेष रुचि रही है। साधु-साध्वियों की सेवा के साथ-साथ आप धर्मार्थ संस्थानों आदि में | सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। आप अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी हैं। “श्री एस.एस. जैन संघ साहकार पेठ", "श्री दक्षिण भारत जैन स्वाध्याय संघ साहुकार पेठ" के आप मंत्री हैं तथा “श्री एस.एस. जैन महिला विद्या संघ मद्रास" जिसके अन्तर्गत “गणेशीवाई गर्ल्स हायर सैकण्ड्री स्कूल", "मांगीकंवर अन्न राज चोरडिया प्राइमरी स्कूल", "जैन एकेडमी फोर वुमैन कालेज" आदि संस्थाएं हैं के आप जनरल सेक्रेटरी हैं। “श्री जैन संघ किलपाक मद्रास”, “श्री आकाश गंगा एसोसिएशन" के आप अध्यक्ष तथा “श्री राजस्थानी जैन ओसवाल ट्रस्ट मद्रास" के सहमंत्री हैं। इसके अतिरिक्त “श्री लोढ़ा भाईप्पा संस्थान मद्रास" के आप मंत्री तथा “श्री महावीर फाउंडेशन फॉर हैंडीकेप्स् मद्रास" के कोषाध्यक्ष हैं। अहिंसा प्रचार संघ, मैडिकल रीलिफ सोसायटी, एजुकेशन सोसायटी आदि संस्थाओं में आप पूरापूरा सहयोग देते रहते हैं।
श्री अजितमल लोढ़ा आपके छोटे भाई हैं एवं शांतिबाई आपकी बहन हैं। आपके दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं जिनके नाम क्रमशः इस प्रकार हैं - श्री गौतमचन्दजी लोढ़ा, श्री आनन्द कुमारजी लोढ़ा, श्रीमती ललिताकुमारी नाहर एवं श्रीमती स्नेहलता लुणावत । सिद्धार्थ, सुदर्शन तथा श्रेयांस आपके पौत्र एवं प्रियंका आपकी पौत्री का नाम है।
विगतवर्ष पूज्यश्री सुमन मुनिजी म. के साहुकारपेठ चातुर्मास में आपने पूरी-पूरी सेवा का लाभ लिया था तथा इस वर्ष पूज्य महामंत्री श्री सौभाग्य मुनि जी म. के चातुर्मास में आप पूर्ण सेवा लाभ ले रहे |
सम्पर्क सूत्र५५, एकलप्पन स्ट्रीट, साहुकारपेट, चेन्नई - ६००७६
हैं।
Jain Education International
www.jainelibrary.org
For Private & Personal Use Only