SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 230
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सर्वतोमुखी व्यक्तित्व धरती धोरां री राजस्थान का मरुधर प्रान्त ! जहाँ आत्मीयता, उदारता और वीरता की पावन धारा बहती है सदा अविरल रूप में ! आन-बान और शान का प्रतीक ! 'धरती धोरां री !! समाधिस्थ टीलें भोर की पहली किरण जब निहारती है माटी के टीलों को तो चमकने लगते हैं, स्वर्ण-रजत सदृश ! घिर आती है रात, छिटकने लगती है चाँदनी छा जाती है नीरवता, लगते हैं जैसे टीले योगी-से समाधिस्थ है स्व में ! सांय-सांय की आवाज, झुंगुरों की रुनझुन, और रात की गुन-गुन ही उस नीरवता को भले भंग करें ! महक माटीरी माटी में महक कण-कण में सुवास ! लोगों में उपजाता विश्वास ! नेहभरी बदली की एक-एक सिकता मरूभूमि के कण-कण को है नहलाती ! अपनापन छलकता-ढरकता नेह ! आतिथ्य का कोई ओर न छोर ! कितना अपनापन ! कितनी आत्मीयता !! और है -कितना स्वाभिमान ! पा आतिथ्य हो जाता आनन्दित, मन-मयूर! पर्याय : कठोरता एवं मृदुता का अरावली की चट्टानें जिसकी रक्षा में सन्नद्ध ! मरुधरा एक ऐसा प्रांत जहाँ कठोरता भी है और मृदुता भी है कठोरता है - अपनी मर्यादा, वचन एवं टेक निभाने में ! मृदुता है- व्यवहार में, वाणी में एवं आचरण में। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012027
Book TitleSumanmuni Padmamaharshi Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhadreshkumar Jain
PublisherSumanmuni Diksha Swarna Jayanti Samaroh Samiti Chennai
Publication Year1999
Total Pages690
LanguageHindi, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy