________________
Q
श्रीमान दलपतसिंहजी बाफणा
उदयपुर (राज.)
श्रीमान दलपतसिंहजी बाफना एक सरलमना युवक हैं । आपके पूज्य पिता श्री चन्द्रमोहन सिंह जी एक सुलझे हुए विचारक थे। आपके मातेश्वरी का नाम कृष्णा कुमारी था। जो महासती पुष्पवती जी म० की आप सगी मौसी थी। आप पर उनका अपार स्नेह था । मां की तरह आपने उनका पालनपोषण भी किया था और जब पुष्पवतीजी ने दीक्षा ग्रहण की थी उस समय भी उनका हार्दिक सहयोग प्राप्त हुआ था ।
आपका पूरा परिवार उपाध्याय श्री जी, उपाचार्य श्रीजी व महासती पुष्पवतीजी म० के प्रति पूर्ण समर्पित है ।
प्रस्तुत ग्रन्थ के प्रकाशन में आपका हार्दिक सहयोग प्राप्त हुआ है, एतदर्थ साधुवाद !
Jain Education International
श्रीमान नाथूलालजी पन्नालालजी सेठ गोगुन्दा (राज.)
श्रीमान नाथूलालजी सेठ एक सरलमना व्यक्ति हैं । आपके पूज्य पिताश्री का नाम पन्नालालजी सेठ था । जो महासती श्री पुष्पवतीजी म. के सांसारिक मामा थे । उनका अपार स्नेह महासती पुष्पवतीजी पर था । श्रीमान नाथूलालजी और उनका पूरा परिवार श्रद्धय उपाध्याय श्रीजी, उपाचार्य श्रीजी व महासतीजी के प्रतिपूर्ण समर्पित है ।
आप राजस्थान में गोगुन्दा के निवासी है. जहाँ महाराणा प्रताप को राजतिलक हुआ । और आपका व्यवसाय सूरत में वस्त्र का और कोटा में दवाइयों का है ।
आपका प्रस्तुत ग्रन्थ के प्रकाशन में हार्दिक अनु दान प्राप्त हुआ है । एतदर्थं हार्दिक धन्यवाद !
( १५ )
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org