________________
आ. शांतिसागरजी जन्मशताब्दि स्मृतिग्रंथ
टिप्पणी
फोटो-सं. २००१ व २००२ में दो वक्त श्री. झारापकर और उनके सहकारियों को मूडबिद्री ले जाकर प्रथम ६"८" तदनंतर १२"x१५” साईज में निगेटिव्ह लिये और १६"४२०" साईज में श्रीधवल ग्रंथों के फोटो एन्लार्ज किये ।
फोटो संख्या-८"x ६'- ५४५
१५"x १२"-३२५ १५"x १२"-३२५
धवलादि ग्रंथों का ताम्रपत्र, फोटो तथा छपाई के व्यय का विवरण
४२६००--०० छपाई (प्रेस की मजुरी) धवलग्रंथ का आधा भाग बम्बई के निर्णयसागर प्रेस में, धवलग्रंथ का आधा भाग और जयधवल का आधा भाग कल्याण प्रेस, सोलापूर में, जयधवल पृष्ठ ६६४ गुरुकुल प्रिंटिंग प्रेस, ब्यावर में, महाधवल पूर्ण सिवनी में, जयधवल संपूर्ण पृष्ठ १९६४ से २३०० सन्मति प्रेस, बाहुबली में । (शुरू में कई पृष्ठों का छपाई खर्च प्रतिपृष्ठ रु. १४ लगा।) २४५७५-०० कागद । ४१२००-०० ताम्रपत्र व मजुरी। ताम्रपत्र प्रोसेस का काम १ श्रीपाद प्रोसेस वर्क्स, मुंबई में धवल बहुभाग दर रु. ११, २ राऊत आणि कंपनी मुंबई, धवल का अल्पभाग, ३ झारापकर ब्रदर्स, मुंबई धवल, जयधवल, महाधवल दर प्रति पृष्ठ रु. १० व ८ । (ताम्रपत्रों पर दोनों बाजूपर अक्षरों को अंकित करने का काम क्रमशः प्रथम प्रतिपृष्ठ १४, ११, १० व ८ लगा। ) ग्रंथों के पृष्ठ ताम्रपत्र देशी लेने से उसपर एक बाजूपरहि अक्षरों को अंकित करना पड़ा। इसलिए ताम्रपत्रों की संख्या बढ गयी।
१८८७५-०० पंडितों का संशोधन वेतन, १०५५०-०० फोटो खर्च, ८७५-०० प्रवास, ४१००-०० किरकोळ कुल खर्च १,४२,७७५-००
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org