________________
श्री जैन दिवाकर स्मृति-ग्रन्थ ।।
:१०३ : विशिष्ट व्यक्तियों की सूची
(६६) श्री एफ० जी० टेलर चित्तौड़ के अफीम विभाग के चीफ इंस्पेक्टर (६७) अंग्रेज कर्नल (सेनाध्यक्ष) (६८) मेजर सी० डब्लू० एल० हार्वे, चीफ मिनिस्टर, अलवर (६६) दीवान बहादुर उम्मेदमलजी, लोढ़ा (७०) जोधपुर स्टेट के दीवान के सुपुत्र श्री कान्हमलजी (७१) सैलाना स्टेट के सरकार श्री दिलीपसिंहजी (७२) श्री बालमुकुन्दजी भैया साहब, उज्जैन के सरसूघा राज्याधिकारी (७३) कुंवर गोपाललालजी कोटिया (सुपुत्र श्री केसरीलालजी कोटिया, बंदी) विद्वान् (७४) भुसावल के आनरेरी मजिस्ट्रेट मौलवी श्री खानबहादुरजी (७५) जर्मन प्रोफेसर"............... (७६) स्याद्वादवारिधि पंडित गोपालदासजी बरैया (मुरैना निवासी) (७७) आनरेरी मजिस्ट्रेट दानवीर सेठ कन्दनमलजी कोठारी, ब्यावर (७८) श्री किल्ला (चित्तौड़गढ़) के चारभुजाजी मन्दिर के महन्त श्री लालदास जी (७९) श्री कन्नोमलजी सेशन जज, (धौलपुर निवासी) (८०) सुप्रसिद्ध जैन विद्वान् पं० लालन (८१) श्री वाडीलाल मो० शाह, बम्बई सेठ-साहूकार (८२) राय बहादुर सेठ श्री छगनमलजी (८३) सेठ दामोदरदासजी, राठी (८४) सरसेठ हुक्मचन्दजी, इन्दौर (८५) श्री अम्बादासजी द्रोसाशी (श्वेताम्बर जैन, स्थानक० कान्फेन्स के जन्मदाता) (८६) श्री लालचन्द जी कोठारी, ब्यावर (८७) श्री सेठ स्वरूपचन्दजी भागचन्दजी, कलमसरा
(८८) श्री सेठ कालूरामजी कोठारी नोट-श्री जैन दिवाकरजी महाराज के सम्पर्क में आये विशिष्ट व्यक्तियों की सूची बहुत लम्बी है । यहाँ तो कुछ नाम ही दिये जा सके हैं।]
-सम्पादक
Orama
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org