________________
: १०१ : विशिष्ट व्यक्तियों की सूची
श्री जैन दिवाकर-स्मृति-ग्रन्थ ।
जैन दिवाकरजी महाराज
सम्पर्क में आए विशिष्ट व्यक्तियों की सूची राणा-महाराणा
(१) हिन्दूकुल सूर्य उदयपुर नरेश महाराणा फतेहसिंहजी (२) , , , श्री भूपालसिंहजी (३) श्री हिम्मतसिंहजी, उदयपुर नरेश श्री फतेहसिंहजी के ज्येष्ठ भ्राता (४) जोधपुर नरेश महाराजा प्रतापसिंहजी, Lieutenant General, Sir, G.C. S. I.,
G. C. V. 0., G. C. B., L. D. D., C. L., A. D. C., Kinight
of Saint John of Jerusalem, Regent of Marwar State. (५) रतलाम नरेश श्री सज्जनसिंहजी (६) कोटा नरेश श्री हिम्मत बहादुरसिंहजी (७) देवास नरेश (सीनियर) श्रीतुकोजीराव बाबा साहब पंवार (८) देवास नरेश (जूनियर) श्री मल्हारराव बाबा साहब पंवार (९) किशनगढ़ नरेश श्री मदनसिंहजी (१०) बनेड़ा नरेश श्री अमरसिंहजी (११) भिण्डर के महाराज श्री भूपालसिंहजी (१२) बड़ी सादड़ी के राजराणा श्री दुलहसिंहजी (१३) केरिया के महाराज श्री गुलाबसिंहजी (१४) करजाली के महाराज श्री लक्ष्मणसिंहजी (१५) पालणपुर के नवाब श्री शमशेरबहादुर खां (१६) पालणपुर नवाब श्री शमशेर बहादुर खाँ के दामाद श्री जबरदस्त खाँ (१७) बेडोला नरेश ठाकुर संग्रामसिंहजी (१८) शिकारपुर (मारवाड़) के ठाकुर श्री नाहरसिंहजी (१६) एकड़ा के ठाकर श्री मोहनसिंहजी (२०) ओछड़ी के ठाकुर श्री भूपालसिंहजी (२१) पुढोली के ठाकुर श्री प्रतापसिंहजी (२२) रोड़ाहेड़ा के ठाकुर श्री सज्जनसिंहजी (२३) घटियावली के ठाकुर श्री शम्भूसिंहजी (२४) बदनौर के ठाकुर श्री भूपालसिंहजी (२५) भारोड़ी के ठाकूर श्री अमरसिंहजी तथा श्रीयशवन्तसिंहजी (२६) कोरड़ी के ठाकुर श्री फत्तेसिंहजी (२७) कोर के ठाकुर श्री धोकलसिंहजी (२८) फतेहपुर के ठाकुर श्री कल्याणसिंहजी (२६) मोखमपुर के ठाकुर श्री हमीरसिंहजी (३०) पाली के ठाकूर श्री अभयसिंहजी और उनके छोटे भाई श्री मानसिंहजी
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org