________________
व्यक्तित्व और कृतित्व ]
अक्षय अनन्त कहाँ से प्रारम्भ होता है ?
शंका- क्या जघन्य अनन्तानन्त राशि (तप्रमाण पदार्थ ) का क्षय हो जाता है ? तथा यह भी बतायें कि अनन्तानन्त के किस भेव से वह अनन्तानन्न अक्षय अनन्तानन्त बनता है ?
समाधान - जघन्य अनन्तानन्त राशि का क्षय हो जाता है । भेदों तक सक्षयता है परन्तु मध्यम धनन्तानन्त में जीवादिक छह राशि अनन्तानन्त का क्षय सम्भव नहीं है ।
[ ६१६
मध्यम अनन्तानन्त के भी कुछ प्रारम्भिक का क्षेपण हो जाने के पश्चात् मध्यम
- पत्राचार 17-280/ ज. ला. जैन, भीण्डर
उपमा मान
शंका- पल्प के असंख्यातवें भाग में करीब कितने वर्ष होते हैं ?
समाधान - पल्य के असंख्यातवें भाग में असंख्यात वर्ष होते हैं । ( विशेष के लिए धवल पु० ६ प्रस्तावना पृ० ४ शंका-समाधान सं० ११ देखें । )
Jain Education International
सागरोपम के समयों का प्रमाण
शंका- क्या एक सागरोपम में अनन्त समय होते हैं, अथवा असंख्यात ? अनन्त तो नहीं होने चाहिए अन्यथा उसे अव्ययत्व प्राप्त होगा ?
समाधान - एक सागरोपम में प्रसंख्यात समय होते हैं, घनन्त नहीं।
- जै. ग. 8-2-62/VI / मू. च. छ. ला.
For Private & Personal Use Only
- पत्राचार 17-280 / ज. ला. जंन, पोण्डर
www.jainelibrary.org