________________
कविकी तूलिकाके कुछ चित्र
प्रश्न टेढा है। कवि किस तूलिकासे काम ले १ मस्तिष्ककी तूलिकाके पास आकार है। हृदयकी तूलिकाके पास चैतन्य है। हाथकी तूलिका रंग भरना जानतो है । तीनों भिन्न है और तीनो सापेक्ष । कवि सयोना होता है, समझौतावादी होता है। तीनों को एक साथ राजी बनाये चलता है। एक स्त्रीको निभानेमे कठिनाई होती है, वहां तीन-तीन रमणियोंको निभाते चलना कितना कठिन है, इसे सहृदय ही समझ सकता है। आशा है, काव्यमर्मज्ञ इसमे साथ देगे। मैं अधिक लम्बा नहीं जाऊंगा। मुझे पाठकोंकी जिज्ञासाका खयाल है।
मेवाडके लोग श्री कालुगणीको अपने देश पधारनेकी प्रार्थना करने आये है। उनके हृदयमे बड़ी तड़फ है। उनकी अन्तर