SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 77
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ महात्मा महावीर [६५ no now nu am summummum non non - महात्मा महावीर महात्मन् , छोड़ कर हमको कहाँ आसन जमाते हो। अहिंसा धर्मका डका वजाने क्यों न आते हो ॥१॥ तुम्हारे तीर्थ की कैसी हुई है दुर्दशा देखो । बने हो कर्म-योगी फिर उपेक्षा क्यों दिखाते हा ॥२॥ परस्पर बंद होता है मचा है आज कोलाहल । न क्यों फिर आप समभावी मधुर वीणा बजाते हो ॥३॥ बने एकान्त के फल ये दिगम्बर और श्वेताम्बर । न क्यो अम्वर अनम्बर का समन्वय कर दिखाते हो ॥४॥ पुजारी रूढियों के हैं न है निष्पक्षता इनमे । इन्हें स्याद्वाद की शैली न क्यो आकर सिखाते हो ॥५॥ हुआ है जाति-मद इनको भरा मत-मोह है इनमे । न क्यों अब मूढता मद का वमन इनसे कराते हो ॥६॥ दुहाई ज्ञानकी देते बने पर अन्ध-विश्वासी । इन्हें विज्ञान की औषध न क्यों आकर पिलाते हो ॥७॥ अजब रोगी बने ये हैं गज़ब के वैद्य पर तुम हो । बने हैं आज ये मुर्दे न क्यो जिन्दे बनाते हो ॥८॥
SR No.010833
Book TitleSatya Sangit
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1938
Total Pages140
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy