________________
२२]
सत्य संगीत
देवी अहिरवा
देवि अहिंसे, करदे जगक दुखों का निर्वाण । 'त्राहि त्राहि' करनेवालोंजा करणा कर कर त्राण ॥
तू है परम धर्म कहलाती सकल सुखोंकी खानि । तेरे दृष्टि-तेजसे होती निखिल-दुःख-तम-हानि ॥
[२] राम कृष्णका कर्मयोग तू जैनोका तपध्यान । बौद्धोंकी करुणा है त ही तनमें प्राण समान ।।
तु ही सेवाधर्म यीशु का है तेरा इमलान । तीर्थकर पैगम्बर पैदा करना तेरा काम ।।
[३] तर ही पढरज अजनने ज्ञान नयनकी भान्ति । मिट जाती है सकल जगत को मिलनी नवी गान्ति ॥
तेरे करतल की छाया में हटने सार तार । नेग दुग्धपान करने ने घटना पुण्य कन्यार ।।