________________
तीसरा अध्ययन
-(0)
विहार
ece
चातुर्मास
भिक्षु या भिक्षुणी ऐसा जानकर कि श्रव वर्षा ऋतु लग गई है, पानी बरसने से जीवजन्तु पैदा हो रहे हैं, अंकुर फूट निकस्ते है और रास्ते जीवजन्तु, वनस्पति श्रादि से भर गये हैं, इस कारण ठीक मार्ग नहीं दिखाई पड़ता तो वह गांव गांव फिरना बन्द करके संयम से एक स्थान पर चातुर्मास ( वर्षावास ) करके रहे । [ १११ ]
जिस गांव या शहर में बड़ी स्वाध्याय भूमि ( वाचन-मनन के लिये एकान्त स्थान ) न हो, मल-मूत्र के लिये जाने को योग्य स्थान न हो, सोने के लिये पाट, पीठ टेकने का पटिया, बिछौना, स्थान और निर्दोष श्राहार- पानी का सुभीता न हो और जहाँ अनेक श्रमण ब्राह्मण, भिखारी यादि आने से या आने वाले होने से बहुत भीड़ भाड़ होने के कारण जाना ग्राना, स्वाध्याय, ध्यान आदि में कठिनाई पड़ती हो तो उसमे भिक्षु चातुर्मास न करे परन्तु जहां ऐसा न हो वहां सावधानी से चातुर्मास करे | [ ११२]
वर्षाऋतु के चार मास पूरे होने पर और हेमन्तऋतु के भी पांच दस दिन बीत जाने पर भी, यदि रास्ते अधिक घास और जीवजंतु वाले हो, लोगो का ग्राना जाना शुरु न हुआ हो तो भिक्षु गांव-गाव विहार न करे पर रास्ते पर जीवजन्तु, घास कम हो गये