________________
७८४
युगवीर-निवन्धावली
प्यारे भाइयो। यदि आप वास्तवमे अपना कल्याण और हित चाहते हैं और यदि आप फिल्मे इस भारतवर्षको उन्नतावन्यामे देखनेकी उच्छा रखते हैं तो कृपाकर अपने हृदयों में विवेक-प्राप्तिका यत्न कीजिये, अपने धर्म-प्रन्यो तथा नीति-गाम्योका नियमपूर्वक अवलोकन व स्वाध्याय कीजिये और अपने बालक व बालिकाओको नियमसे सबसे प्रथम धार्मिक शिक्षा दिलाइये, स्वय दुराचार और अन्यायको त्यागकर अपनी सन्तानको सदाचारी बनाइये और उसको न्यायमार्गपर चलना सिखाइये । जवतक आप ऐसा नहीं करेंगे तबतक आप कुछ भी इस मनुष्य-जन्मके पानेका फन नहीं उठा सकते। नाशा है, हमारे भाई इस लेखको पढकर जरूर कुछ शिक्षा ग्रहण करेंगे।
१. जैन गजट १४ ७ १९०९