________________
५.०] त्रिपष्टि शलाका पुरुप-चरित्रः पर्व १. सर्ग६.
-
१३-कृतवर्म राजाके पुत्र और श्यामादेवीरूप शमीवृक्षमेंसे प्रकटी हुई अग्निके समान हे विमलस्वामी! आप हमारा मन निर्मल कीजिए।
१४-सिंहसेन राजाक कुलमें मंगलदीपक और सुयशादेवीके पुत्र हे अनंतभगवान ! आप हमें अनंत सुख दीलिए ।
१५-मुत्रतादेवीरूप उन्याचलकी तटी (नदी में सूर्यरूप और भानु राजाके पुत्र हे धर्मनाथ प्रभो ! मेरी बुद्धिको धर्ममें स्थापन कीजिए।
१६-विश्वसेन राजाकं कुलमें आभूषणरूप और अचिरादेवीके पुत्र हे शांतिनाथ भगवान ! आप हमारे कमांकी शांतिका कारण बनिए।
१७- शूर राजाके वंशरूप आकाशमें सूर्यके समान, श्रीदेवीके उदरसे जन्मे हुए और कामदेवका उन्मन (वध ) करनेवाले हे जगत्पति कुंथुनाथ ! आपकी जय हो।
१८-सुदर्शन राजाके पुत्र और देवी-मातारूप शरदलक्ष्मीमें कुमुदके समान हे अरनाथ ! आप मुझे संसार पार करनेरूप वैभव दीजिए
१६-कुंमग़जाप समुद्रमें अमृतकुंमके समान और कोका तय करनेको महामल्लके समान प्रभावती देवीसे जन्मे हुए है मल्लिनाथ ! आप मोक्षलक्ष्मी दीजिए।
२०-मुमित्र राजारूपी हिमाचल में पद्महक समान और पद्मावती देवी पुत्र हे मुनिमुत्रत प्रभो ! मैं आपको नमस्कार करता हूँ।