________________
' प्रथम भव-धनसेठ .
.
[२५
जीव दो तरहके होते हैं-स्थावर और त्रस । उनके भी दो भेद हैं-पर्याप्त और अपर्याप्त ।
पर्याप्तियाँ छः तरहकी होती हैं। उनके नाम है १. आहार २. शरीर, ३. इंद्रिय, ४. श्वासोश्वास, ५. भाषा, ६. मन ।
एकेंद्रिय जीवके (पहली) चार पर्याप्तियाँ, विकलेंद्रिय जीव (दो इंद्रिय, तीन इंद्रिय और चार इंद्रिय जीव) के पहली पाँच पर्याप्तियाँ और पंचेंद्रिय जीवके छहों पर्याप्तियाँ होती हैं। (१५८-१६०) ... एकेंद्रिय स्थावर जीव पाँच तरहके होते हैं-१. पृथ्वी (जमीन) २. अप (जल) ३. तेज (अग्नि) ४. वायु (हवा) ५. वनस्पति । इनमेंसे आरंभके चार सूक्ष्म और बादर ऐसे दो तरहके होते हैं। वनस्पतिके प्रत्येक और साधारण दो भेद हैं। साधारण वनस्पतिके. भी दो भेद हैं। सूक्ष्म और बादर ।
(१६१-१६२) त्रस जीवोंके चार भेद है-१. दो इंद्रिय, २. तीन इंद्रिय, ३. चार इंद्रिय, ४. पंचेंद्रिय ।।
पंचेंद्रिय जीव दो तरहके होते हैं-१ संजी, २. असंज्ञी।
१-जिस जीवके जिननी पर्याप्तियाँ होती हैं उतनी जो पूरी करता
है उसे पर्याप्त जीव कहते हैं । २-जिस जीवके जितनी पर्याप्तियाँ होती हैं उतनीको पूर्ण किए बिना - जो मरता है उसे अपर्याप्त जीव कहते हैं।