________________
मेरी श्रद्धाञ्जलि
सेठ अचलसिंह जी एम० पी०
पूज्य प्रवर श्रद्धेय रलचन्द्र जी महाराज का जीवन पावन और पवित्र था। वे अपने युग के एक प्रसिद्ध विद्वान मन्त थे। उनके आचार में पवित्रता थी और उनके विचार मे उच्चता थी । वे विचारो में गम्भीर, वाणी मे ओजस्वी और आचार मे तेजस्वी थे । उनकी इस पुण्य शताब्दी के शुभ अवसर पर अपनी श्रद्धाञ्जलि समर्पित करता हूँ।
पूज्य प्रवर श्रद्धेय रत्नचन्द्रजी महाराज
श्री सितावचन्द्र जी मत्री मानपाड़ा श्रीसघ
महापुरुषो के सद्गुणो के प्रति सच्ची आस्था को ही वस्तुत भक्ति कहते हैं । पूज्य प्रवर श्रद्धेय रत्लचन्द्र जी महाराज के पावन जीवन के प्रति आगरा निवासी जनो के मन में अपार श्रद्धा-आस्था और भक्ति है । वे अपने जमाने के एक प्रसिद्ध विद्वान त्यागी और तपस्वी मन्त थे। उनके सद्गुणो के प्रति में इस शुभ अवसर पर अपनी श्रद्धा, आस्था और भक्ति-भावना अर्पित करता हूँ।
८०