SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 223
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २१४ ] कविवर वृन्दावन विरचित ये तिहूँ भाव सु अंग हैं, अंगी आतम तास । अंगी अंग सु एकता, सदा सधत सुखरास ॥ ५७ ।। इमि एकता सुभाव जो, प्रनयो भातम आप । सोई संजम भाव है, आप रूपमें व्याप ॥५८ ।। सो जद्दिप तिहुँ मेदकरि, है अनेक परकार । तदिप एक स्वरूप है, निरविकलप नय द्वार ॥ ५९॥ जैसे एकपना त्रिविधि, मधुर आमलो तीत । सुरस स्वाद तब मिलत जब, निरविकलप रसप्रीत ॥ ६० ॥ तैसे सो संजम जदपि, रतनत्रयतै भेद । तदपि सुभाविक एकरस, एक गहै अखेद । ६१ ॥ परदरवनिसों मिन्न नित, प्रगट एक निजरूप । ताहि सु मुनिपद कह हुआ, शिवमग कहो अनूप ॥१२॥ सो शिवमगको तीन विधि, परजैनयके द्वार । भाषतु हैं विवहारकरि, जाको भेद अपार ॥ ६३ ॥ अरु एकतासरूप जो, शिवमग वरनन कीन । दरवार्थिकनय द्वारतें, सो निहचै रसलीन ।। ६४ ॥ जेते भेदविकल्स हैं, सो सब हैं विवहार । अरु जो एक अभेदरस, सो निहचै निरधार ॥६५॥ ऐसो शिवमग जानिके, निज आतम हित हेत । हे भवि वृन्द करो गहन, जो अबाध सुख देत ।। ६६॥ (१२) गाथा-२४३ अनेकाग्रता मोक्षमार्ग नहीं । जिस मुनिके नहिं, सुपरमेदविज्ञान विराजै ।, अज्ञानी तसु नाम, कही जिनवर महाराज ॥ wwraamaraaaaanaaraaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
SR No.010769
Book TitlePravachansar Parmagam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathuram Premi
PublisherDulichand Jain Granthmala
Publication Year1974
Total Pages254
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy