SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 23
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १ ऋषभदेव स्तुति — सच्ची परमात्म-प्रीति (तर्ज - कर्मपरीक्षा करण कुमर चाल्यो "राग-मारु) ऋषभजिनेश्वर प्रीतम माहरो रे, और न चाहूँ रे कंत । रोइयो साहेब संग न परिहरे रे, भांगे सादि-अनन्त ॥ ध्रुव ॥१॥ अर्थ 4000 मेरे सच्चे प्रियतम ( पतिदेव ) तो रागद्वेष-विजेता ऋषभदेव परमात्मा हैं । मैं और किसी को अपने पति के रूप में नहीं चाहती, क्योकि मेरे परमात्मदेव (पति) यदि एक बार प्रसन्न हो जायेंगे तो वे सादि- अनन्त भग (विकल्प) की दृष्टि से कदापि मेरा साथ नहीं छोडेंगे । भाष्य परमात्म-प्रीति है । परमात्म १ 1 अन्तरात्मा की सर्वोत्तम उपलब्धि प्रीति के सम्बन्ध मे विभिन्न विकल्प है । परन्तु स्तुतिकर्ता श्रीआनन्दघनजी जगत् के किसी भी तथाकथित महान् (धन, सौन्दर्य आदि की दृष्टि से ) व्यक्ति को अपने प्रियतम के रूप मे पसद नही करते । इसीलिए अपनी श्रद्धा नाम की मखी से चेतना ( अन्तरात्मा ) द्वारा कहलाते है - मेरे प्रियतम तो रागद्वेषविजयी ऋषभदेव परमात्मा ( शुद्ध आत्मदेव ) हैं । इन्ही के चरणो मे मैं अपने तन, मन, इन्द्रिय, हृदय, बुद्धि आदि सर्वस्व अर्पण करती हूँ । इन्ही के पास रहने, इन्ही की सेवा में अहर्निण सलग्न रहने की मेरी भावना है । मैं अपने इन्ही पतिदेव को चाहती हूँ । इनके साथ रहने में मैं अपने जीवन की परम सफलता मानती हूँ | ✓ अन्य के साथ क्यो नहीं ? लेती है, उसे अपना सर्वस्व आर्यनारी जिसके साथ एक वार प्रीति जोड समर्पण कर देती है, वही उसका आमरणान्त पति कहलाता है । उसके साथ
SR No.010743
Book TitleAdhyatma Darshan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnandghan, Nemichandmuni
PublisherVishva Vatsalya Prakashan Samiti
Publication Year1976
Total Pages571
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Spiritual, & Worship
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy