________________
( 20 ) १५) श्रीमती रम्भावाईन हेमराजजी गांधी, कापड बाजार, म० नगर १५) श्री आनन्दरामजी किशमदामजी छाजेड, मु म्हामा भीरामपुर १०१) श्रीमती सूरजबाई मोहनलाल जी, शकर रोट, पूना-६
अर्थमयोगी महानुभावो को यह सूची बहन ही मावधानी के माथ छपवाई गई है, फिर भी किन्हीं महानुभावो के नाम इस सूची में रह गये हो तो ये हैं क्षमा करें। सम्भव है, हमारे पास घोडनदी के अयं सहायको की सूची नहीं पहुंची हो। हम उनसे क्षमाप्रार्थी है। इन मूवी की प्रतीक्षा में ही पुस्तक में छपने में काफी विलम्ब हो गया है।
जिन-जिन महानुभावो ने इस विशालकाय ग्रन्थ राज में अर्थ महयोग किया है, हम उन्हें धन्यवाद देते हैं । भविष्य मे हम आशा करते हैं कि वे महानुभाव इस प्रकार के अद्वितीय ग्रन्थराज के प्रकाशन में अवश्य अपना सहयोग देते रहेंगे।
मत्री विश्ववात्सल्य प्रकाशन समिति
लोहामडी, आगरा-२
पुस्तक-प्राप्तिस्थान (महाराष्ट्र मे)
राजेन्द्रकुमार मोहनलाल मुथा अर्वन कॉ-ऑपरेटिव बैंक, गांधी रोड,
अहमदनगर (महाराष्ट्र)