________________
परोपकार-व्यसनी श्री अरिहन्त परमात्मा के किसी भी निक्षेपा को आत्मसात् करना उनके असीम उपकारो को यथार्थ नमस्कार है। ऐसी एकान्त लाभदायक भक्ति मे अपनी समस्त शक्ति लगाने मे ही मानव-भव की सार्थकता है।
श्री अरिहन्त परमात्मा के चार प्रकार
(१) नाम जिन, (२) स्थापना जिन (३) द्रव्य जिन और (४) भाव जिन ये श्री अरिहन्त परमात्मा के चार प्रकार हैं ।
(१) नाम जिन :-श्री जिनेश्वर परमात्मा का नाम । जिस प्रकार श्री वर्द्धमान स्वामी आदि विशेष नाम और अहं, अरिहत आदि सामान्य नाम ।
(२) स्थापना जिन -श्री अरिहन्त परमात्मा की मूर्ति, चित्र तथा बुद्धिस्थ आकार तथा 'अरिहत' ऐसे अक्षर ।
(३) द्रव्य जिन -श्री अरिहन्त परमात्मा के जीव, जिस प्रकार श्रेणिक महाराजा अथवा श्री अरिहन्त परमात्मा बनकर सिद्धि प्राप्त सिद्ध
भगवत।
(४) भाव जिन -भाव जिन दो प्रकार से है (१) पागम से भाव जिन, (२) नो पागम से भाव जिन ।
(१) पागम से भाव जिन . -समवसरण स्थित श्री अरिहत परमात्मा के ध्यान मे उपयुक्त साधक ।
(२) नो आगम से भाव जिन . -समवसरण स्थित श्री अरिहन्त परमात्मा ।*
चउहजिणा नाम-ठवण-दव्वभावजिणभेएण ॥५०॥ नामजिणा जिण नामा, ठवण जिणा पुण जिणिदपडिमाओ । दव्वजिणा जिणजीवा, भावजिणा समवसरणत्था ।। ५१ ॥
-चैत्यवन्दन भाष्य . गाथा ५१
-
२८
मिले मन भीतर भगवान