SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 455
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ व्याख्यान - इकतीसवाँ (( सुत्ते । नानुं सरोवर नानुं भाजन नाव करी. अई रडियाली आ रम्मत निरखी मुनिवर मन आनन्दे ॥ स्थविर आये। उन की दृष्टि इन वाल सुनि की क्रीडा पर गई । स्थविरोंने मीठा उपालम्भ दिया । और कश कि है भद्र! अपन कहलाते हैं साधु । सचित पानी को छूने से संयम की विराधना होती है । पली रमत (खेल) 'अपन से नहीं रसी खेली जाती । 1 ४०५ * बालमुनि को स्थविरों की शिखामण (सीख) हृदय में बस गई। क्योंकि उनका आत्मा योग्य था । को भूलका हृदय में पछतावा हुआ । स्वस्थानमें आके स्थंडिल जाने की हरियाही करते करते पश्चात्ताप की ज्वालामें उनके चार घाति कर्म भस्मीभूत हो गये । जडमूल से नाश -कर दिये । अईसुता मुनि केवलज्ञानी हो गये । उग्रतप और निरतिचार चारित्र का पालन करने से समूह शीघ्र नष्ट होता है । कर्म अच्छा बनना हो तो दोष टिका त्याग करके गुण दृष्टिले बनो । छस्थावंत जीवोंमें कुछ न कुछ त्रुटि तो होती ही है । अपनको उससे गुणही देखना चाहिए दोपको देखना यह अपनी योग्यता नहीं । कहा है कि- "भैंस की शींग भैंसको ही भारी होते हैं ।" जो जिसके दुर्गुण होंगे वे उसको नडेंगे (हैरान करेंगे । अपको किसीका दुर्गुण पोषक नहीं होना चाहिए किन्तु दोष निन्दक भी नहीं होना चाहिए ।
SR No.010727
Book TitlePravachan Ganga yane Pravachan Sara Karnika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhuvansuri
PublisherVijaybhuvansuri Gyanmandir Ahmedabad
Publication Year
Total Pages499
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy