________________
व्याख्यान-इक्कीसवाँ
२४९
-
-
उठावें। इससे लीवर कम हो जायगा, मिट जायगा वगैरह सूचना देके वैद्यराज विदा हो गए। .. : कमलादेवी और सुन्दरी खूबही चिन्तामग्न रहने लगी और सेवामें तत्पर वन गई। . ....
इसी तरह चार दिन बीत गए । चौथे दिन रातको चंकचुल की तबियत एकाएक विगड़ गई। उस समय कमलादेवीने मालवपति को समाचार भेजें । मालवपति 'घबरा गए । उसी समय राजवैद्यको बुलाने के लिये सेवक रवाना हुआ। राजवैद्य आ गए।
वैद्यराजने नाडी जांच के कहा कि महाराज ! रोग भयंकर रूप लेता जाता है। इसके लिये . अभी मैं जो दवाई देता हूं उससे अगर आराम नहीं हुआ तो दूसरी . विचारूँगा।...
प्रातःकाल हो गया, वकचुल जरा स्वस्थ मालूम होने लगा। मालवपति उस समय राजवैद्यको लेके हाजिर हुए।
कमलादेवी, सुन्दरी और दास-दासियां वंकचुल के आसपास बैठी थीं । राजवैद्यने 'वकचुल की नाडी देखी, जरा विचार में पड़ गए । वैद्यराज को विचारमग्न देखके चिन्तातुर बने मालवपतिने पूछा "तवियत कैसी है ? जो हो वह कहो !" .. .
महाराज ! रोग भयंकर है!. औषधि देता है मगर उसका अनुपान विपम होता है। ........... । कुछ भी हो वंकचुल के प्राण बचना चाहिए । रोग शान्त होना चाहिए। वोलो वैद्यराज! क्या अनुमान है?