________________
वृन्दावनविलास* .......... । तब आपने सहाय किया धाय मात धन । * ताराका हरा मान हुआ बौध उत्थापन ॥ जिन० ॥ ७ ॥ * इत्यादि जहां धर्मका विवाद परा है।
तहां आपने परवादियोंका मान हरा है । तुमसे ये स्यादवादका निशान खरा है। . इस वास्ते हम आपसे अनुराग धरा है । जिन० ॥ ८॥ *तुम शब्दब्रह्मरूप मंत्रमूर्तिधरैया । * चिन्तामनी समान कामनाकी भरैया ॥
जप जाग जोग जैनकी सव सिद्धि करैया। . परवादके परयोगकी तत्काल हरैया ।। जिन० ॥९॥
लखि पास तेरे पास शत्रु त्रासतें भाजै । * अंकुश निहार दुष्ट जुष्ट दर्पको त्याजै ॥ * दुखरूप खर्व गर्वको वह वज्र हरै है।
करकंजमें इक कंज सो सुखपुंज भरै है। जिन० ॥१०॥ चरणारविंदमें है नूपुरादि आमरन । * कटिमें हैं सार मेखला प्रमोदकी करन ॥
उरमें है सुमनमाल सुमनमालकी माला। , । पटरंग अंग संगसों सोहै है विशाला ॥ जिन० ॥११॥
करकंज चारुभूषनसों भूरि भरा है । * भवि वृंदको आनन्दकंद पूरि करा है । जुग भान कान कुंडलसों जोति धरा है । शिर शीसफूल फूलसों अतूल धरा है । जिन०॥ १२ ॥