________________
और शासन की रक्षा निर्भर है। अतएव इस ओर ध्यान रखकर शान्ति और धैर्य के साथ परिस्थिति का सामना करना योग्य है । संकट को दूर करने अथवा . । कम करने में जो जिस प्रकार का योग दे सकता हो, उसे वह देना चाहिए। ऐसे प्रसंग पर मिष्ठान आदि का सेवन न करना, अनावश्यक खर्च न करना :एवं विदेशी वस्तुओं का उपयोग न करना आवश्यक है । प्रत्येक देशवासी का.. कर्तव्य है कि वह राष्ट्र के संकट के समय हर तरह से अधिक से अधिक त्याग करे और अपनी आवश्यकताओं को कम करके संयत जीवन बनाने का प्रयत्न : करे। ऐसा करने से अवश्य कल्याण होगा।