SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 48
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३० हरित वध करता हुआ, करता तदाऽऽश्रित वध सही । दशवेकालिक क्योकि दृश्य-अदृश्य त्रस - स्थावर विविध रहते वहीं ॥ ४१ ॥ F " कुगति - वर्धक दोष इसको जानकर मुनिवर प्रतः । उम्र भर तक, वनस्पति-आरम्भ को छोड़े स्वत. ॥ ४२ ॥ काय मन वच से नही सकाय की हिंसा करे । ( त्रिविध करण व योगत्रिक संयत-समाहित संचरे ॥ ४३ ॥ त्रस हनन करता हुआ, करता तदाऽऽश्रित वध सही । क्योकि दृश्य-अदृश्य त्रस - स्थावर विविध रहते वही ॥ ४४ ॥ कुगति-वर्धक दोष इसको जानकर मुनिवर अतः । तजे सब सकाय का आरम्भ जीवन-भर स्वत. ॥४५ ॥ प्रशन आदि पदार्थ चारो जो अकल्प्य यहाँ कहे । उन्हे तजता हुआ मुनि चारित्र को सम्यग् वहे ॥ ४६ ॥ पिण्ड शय्या वस्त्र और अमत्र संयत सर्वदा । अकल्पिक इच्छे नही कल्पिक ग्रहण करता मुदा ॥४७॥ क्रीत औद्देशिक तथा नित्याय आहृत ले यहाँ । I - प्राणि-वध अनुमोदते वे यो महाऋषि ने कहा ||४८ ॥ कोतकृत उद्दिष्ट अभिहृत अशन-पानी को अत । t धर्मजीवी, स्थितात्मा, निर्ग्रन्थ तजते हैं स्वत ||४६ || ( युग्म ) कांस्य पात्र व कास्य में या कूड मोदो मे कृती " अन्न-जल भोगे अगर तो चरित भ्रष्ट बने व्रती ॥५०॥ शीतजल आरम्भ फिर धोवन बिखरता है कही । प्राणि-वध होता अत देखता असयम है वही ॥ ५१ ॥ पूर्व-पश्चात् कर्म हो तो नही कल्प्य वहाँ कहा । इसलिए गृहि पात्र मे खाए नही मुनिवर महा ॥५२॥ मंच आसदी, पलंग, सिंहासनो पर जानिए | बैठना, सोना विवर्जित, आर्यवर मुनि के लिए ॥ ५३ ॥ विना देखे पीढ़ ग्रासदी निषद्या मंच पर । न बैठे जो वुद्ध आज्ञा-अधिष्ठित हैं सतवर ॥ ५४ ॥ जीव दुष्प्रतिलेख्य हैं गम्भीर छिद्रो मे वहाँ । इसलिए पल्यक प्रासदी विवर्जित हैं यहाँ ॥ ५५ ॥
SR No.010686
Book TitleDashvaikalika Uttaradhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMangilalmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1976
Total Pages237
LanguagePrakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, agam_dashvaikalik, & agam_uttaradhyayan
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy