________________
जासूस
मैं खुफिया पुलिसमें काम करता हूँ। मेरे जीवन के केवल दो ही लक्ष्य हैं-एक मेरी स्त्री और दूसरा मेरा व्यवसाय । पहले मैं एकान्नवर्ती परिवार या सम्मिलित कुटुम्बमें था । पर वहाँ मेरी स्त्रीकी कोई पूछताछ नहीं थी, इसलिए मैं अपने बड़े भाईके साथ लड़ झगड़कर अलग हो गया । भाई साहब ही कमाई करके हम लोगोंका पालन करते थे, इसलिए उनका सहारा छोड़कर जुदा हो जाना मेरे लिए एक तरहका दुःसाहस ही था । किन्तु मुझे अपने श्राप पर बहुत बड़ा भरोसा था । मैं अच्छी तरह जानता था कि जिस तरह सुन्दरी स्त्री मेरी वशतिनी है, उसी तरह भाग्यलक्ष्मीको भी मैं अनायाश ही वश कर लूँगा । इस संसारमें मैं किसीसे पीछे नहीं रहूँगा।
पुलिसके महकमे में मैं एक मामूली सिपाहीकी हैसियतसे प्रविष्ट