________________
समाप्ति
अपूर्वकृष्ण बी० ए० की परीक्षामें उत्तीर्ण होकर कलकत्तेसे अपने घर आ रहे हैं। उनके ग्रामके पासकी नदी यद्यपि बहुत ही छोटी है
और इस कारण वर्षाके अन्तमें प्रायः सूख जाया करती है ; परन्तु इस समय, श्रावणका महीना है इससे, जलसे परिपूर्ण होकर ग्रामकी सीमा
और बाँसोंकी झाड़ीके तलदेशको चूमती हुई बह रही है । ___ बहुत दिनोंकी लगातार वर्षा के बाद अाज अाकाश निर्मल हो गया है और धूप निकल आई है। ___ नावपर बैठे हुए अपूर्वकृष्णका अंतरंग यदि किसी तरह देखा जा सकता तो वहाँ भी हम देखते कि इस युवककी मानस-नदी नव वर्षासे दोनों तटोंको चूमती हुई प्रकाशसे झलमल झलमल और हवासे छलछल करती हुई बह रही है।