________________
राजतिलक
अन्तःकरण और अन्तर्यामी ही जान सकते हैं। किन्तु हमें इस विषयमें पूरा पूरा सन्देह है। हमारा तो यही विश्वास है और वह बहुत ही पक्का है कि मरनेके पहले वे रायबहादुर अवश्य होंगे और उनकी मृत्यु होनेपर इंग्लिशमेन और पायोनियर एक स्वरसे शोक किये बिना न रहेंगे। अतएव इस बीचमें Three cheers for Babu पूर्णेन्दुशेखर ! हिप हिप हुरै ! हिप हिप् हुएँ ! हिप हिप हुरै !