SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 295
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १४० समीचीन धर्मशास्त्र [ श्र० ५ लिए अगली कारिकाओं में सुझाई हुई बातों पर भी पूरा ध्यान रखना चाहिये। साथ ही यह खूब समझ लेना चाहिये कि सामायिक केवल जाप जपना नहीं है-जैसा कि बहुधा समझा जाता है, दोनोंमें अन्तर है और वह सामायिक तथा प्रतिक्रमणपाठों में पाए जानेवाले सामायिकव्रतके इस लक्षणात्मक पद्यसे और भी स्पष्ट हो जाता है: "समता सर्वभूतेषु संयमः शुभ- भावना । आर्त-रौद्र-परित्यागस्तद्धि सामायिकं व्रतम् ॥” " इसमें सामायिकव्रत उसे बतलाया गया है जिसके आचारमें सब प्राणियोंपर समता भाव हो— किसीके प्रति राग-द्वेषका वैषम्य न रहे - इन्द्रियसंयम तथा प्राणिसंयम के रूपमें संयमका पूरा पालन हो, सदा शुभ भावनाएँ बनी रहेंअशुभ भावनाको जरा भी अवसर न मिले - और आर्त्त तथा रौद्र नामके दोनों खोटे ध्यानोंका परित्याग हो । इस आचारको लिये हुए यदि जाप जपा जाता है और विकसित आत्माओंके स्मरणोंसे अपनेको विकासोन्मुख बनाया जाता है तो वह भी सामायिक में परिगणित है । सामायिक - समयका कर्त्तव्य शीतोष्ण दंशमशकं परीषहमुपसर्गमपि च मौनधराः । सामयिकं प्रतिपन्ना अधिकुर्वीरन्न चलयोगाः ॥ १३ ॥१०३॥ 'सामायिकको प्राप्त हुए-सामायिक मांडकर स्थित हुए-गृहस्थोंको चाहिये कि वे ( सामायिक - कालमें ) सर्दी-गर्मी डांस-मच्छर आदिके रूपमें जो भी परीषह उपस्थित हो उसको, तथा जो उप + 'मशक' इति पाठान्तरम् ।
SR No.010668
Book TitleSamichin Dharmshastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJugalkishor Mukhtar
PublisherVeer Seva Mandir Trust
Publication Year1955
Total Pages337
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy