________________
[242]
हैं । वस्तुत: उत्कृष्ट कवि तथा कवित्व के चरम स्तर को प्राप्त करने वाले वे ही कवि हैं। इस प्रकार श्रेष्ठ
कवित्व की कसौटी काव्य में निबद्ध अर्थ की नवीनता तथा मौलिकता है।
वस्तुतः श्रेष्ठ कवियों का सम्बन्ध नवीन वस्तु , विषय से है। शब्दार्थ के सम्बन्ध को जानकर कविता तो अनेक कवि करते हैं किन्तु जब तक उनके काव्य में अलौकिकता तथा नवीनता न हो वे श्रेष्ठ कवि नहीं हो सकते और जिन कवियों की रचनाओं में नवीनता तथा मौलिकता हो उन ही कवियों के वचन सम्मानित तथा पूजित होते हैं।