________________
- क्या कभी आपने सोचा है-फूल किसलिए खिलते हैं ? फूलो मे सुगन्ध किसलिए आती है ? फूल इसलिए खिलते हैं, क्योकि उनका अन्तरग साफ स्वच्छ होता है। फूलो मे सुगन्ध इसलिए आती है, क्योकि उनके अन्तर मे मैल नही होता।
जीवन-पुष्प भी ऐसे ही खिल सकता है, बशर्ते वहां हृदय की स्वच्छता, निर्मलता हो । जीवन-पुष्प सुगन्धित पराग से भर सकता है, बशर्ते किसी भी प्रकार की अन्तर मे मलिनता न हो।
चिन्तन-कम | २३