________________
वंदित्त सूत्र ।
३३ - सव्वस्व ।
सव्वस्सवि देवसिअ दुच्चितिअ दुब्भासिअ दुच्चिद्विअ, इच्छाकारेण संदिसह भगवन् ! इच्छं । तस्स मिच्छा मि दुक्कडं ।
इस का अर्थ पूर्ववत् जानना ।
८१
३४ - वंदित्त - श्रावक का प्रतिक्रमण सूत्र ।
वंदित्तु सव्वसिद्धे, धम्मायरिए अ सव्वसाहू अ । इच्छामि पडिक्कमिउं, सावगधम्माइओरस्स || १|| * वन्दित्वा सर्वसिद्धान् धर्माचार्याश्व सर्वसाधूंश्च ।
इच्छामि प्रतिक्रमितुं श्रावकधर्मातिचारस्य ॥ १ ॥
१ - गुण प्रकट होने पर उसमें आने वाली मलिनता को अतिचार कहते है। अतिचार और भङ्ग में क्या अन्तर है ?
>
#
उत्तर -- प्रकट हुए गुण के लोप को — सर्वथा तिरोभाव को भङ्ग कहते है और उस के अल्प तिरोभाव को अतिचार कहते हैं । शास्त्र में भङ्ग को सर्व-विराधना ' और अतिचार को 'देश - विराधना ' कहा है। अतिचार का कारण कषाय का उदय है । कषाय का उदय तीव्र - मन्दादि अनेक प्रकार का होता है। तीव्र उदय के समय गुण प्रकट ही नहीं होता, मन्द उदय के समय गुण प्रकट तो होता है किन्तु बीच २ में कभी २ उस में मालिन्य हो आता है । इसी से शास्त्र में काषामिक शक्ति को विचित्र कहा है । उदाहरणार्थ - अनन्तानुबन्धकषाय का उदय सम्यक्त्व को प्रकट होने से रोकता है और कभी उसे न रोक कर उस में मालिन्य मात्र पैदा करता है । इसी प्रकार अप्रत्याख्याना -