SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 173
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गृह-जीवन | ओ३म् ।* एक रात मे चालीस खून | अहह ? क्या तुम जानते हो मै किस मिट्टी को बनी हूँ ? अगर मेरा नाम लेनार है तो तुम देख लेना कि मै क्या करती हूँ । क्या रहमान तुम मेरे साथी बन सकते हो ? याद रखो अगर तुमने मेरा साथ दिया तो मै तुमको खुश कर दूँगी । नही मै तुम्हारी जान की भी गाहक हो जाऊँगी । १३३ रहमान - क्या तुम इस नाचीज सल्तनत के लिये अपने शौहर की जान लोगी ? क्या तुम्हारी इच्छा मलका बनने की है ? गुलेनार - जरूर जरूर उसके बुरे बर्ताव का फल उसको चखाये बगैर नही रहूँगी । रहमान -- मेहरबान, अपके साथ उन्होने क्या बुरा बर्ताव किया है जिसका बदला तुम जान से चुकाओगी ? गुलेनार --- मुझे इस वक्त कुछ कहने का मौका नही है । इस वक्त तो केवल तुम मरते दम तक मेरे साथ होना चाहते हो ? रहमान - मुझे आपकी बातों मे कब उजर है। मै बसरो चश्म आपके कहने के मुताबिक आपके साथ अपनी जान देने को तैयार हूँ । गुलेनार ( हँसकर ) --- मुझको तुमसे जैसी उम्मेद थी तुमने वैसा हो जवाब दिया है । क्या तुमने जो कुछ कहा, वह सच कहा ? रहमान - क्या मैंने आज तक कोई बात आपसे झूठी कही है ? जिस वक्त जो हुक्म आप फरमावेगी बदा उसी वक्त उसकी तामील करेगा । गुलेनार ने रहमान को इस तरह अपनी ओर कर एक रात को मौका पाकर अपने शौहर के खाने मे जहर मिला दिया । * 'ओ३म्' बिचारा भी कहाँ आकर फँसा है । लेखक ।
SR No.010584
Book TitleKaviratna Satyanarayanji ki Jivni
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBanarsidas Chaturvedi
PublisherHindi Sahitya Sammelan Prayag
Publication Year1883
Total Pages251
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy