________________
१२
श्रीमद्वल्लभाचार्य और प्रमाण वल प्रधान होनेसे वेदविरुद्ध बातोंका लेशभी नहीं होसक्ता । और इसी लिये श्रीमदल्लमाचार्यने आचार्य या गुरुके लक्षणमें ' नरम् ' पद दिया है । अवतारमें कहीं नर पद नहीं आता । यदि कहीं आता है तो वहां माया या कपट शब्द अवश्य रहता है । जहां ऐसा नहीं होता वहां विद्वान् टीकाकार अवश्य लगा देते हैं । ___ यहांतक हमने आचार्य शब्दका अर्थ और उसके साथमें जितनी मुख्य मुख्य अपेक्षित पातेथीं कहदीं अब इस बातका विचार करना है कि यह सब बातें और गुण श्रीमद्वल्लभा
चार्यमें हैं या नहीं। ___ श्रीमद्वल्लभाचार्यों भगवत्व आचार्यत्व और भगवद्गुण
थे इसके सिद्ध करनेके लिये उनका इतिहास और उनके ग्रन्थ ही प्रमाणकी जगह लेने पड़ते हैं । यद्यपि कितने ही यह कहसक्ते हैं कि इसमें पक्षपातकी संभावना है किन्तु हमें इस विषयमें और उपाय ही नहीं है । मेक्समूलर कैसा था, बुद्धमगवान् कैसे थे श्रीशंकराचार्य कैसे थे ये यदि विचार करना पडे तो वे वे इतिहास और उनके ग्रन्थोंको प्रमाणभूत माननेही पड़ेंगे । पक्षपात एवं अपक्षपाततो विचारककी वाणीसे अपने आप स्पष्ट हो जाता है। श्रीमद्वल्लभाचार्यश्रीका महत्व वर्णन करते समय यदि मुझे पक्षपात होगा तो वह मेरी वाणीके द्वारा विद्वानोंको अपने