SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 395
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ और उनके सिद्धान्त । २७३ ९-प्रभु को निवेदन करके ही वस्तुमात्र का उपयोग करना चाहिये। १०-सेवक का स्वामी के प्रति जो धर्म है उसी का अनुसरण करते हुए प्रभुकी परिचर्या करनी। अपने सुखकी इच्छा न रख, अपने प्रभु के ही सुख की इच्छा रखनी । ११-सेवा करने में कोई भी भावान्तर नहीं आना चाहिये । यदि आजाय तो प्रभु से क्षमायाचना करनी और फिर वही दोष कभी भी न आवे ऐसा प्रयत्ल करना । १२-वैष्णव को दीनता अवश्य रखनी । जिसको सची दीनता प्राप्त होती है उसे प्रभु की अंगीकृति का परिचय होता है । दीनता प्राप्त करने के लिये 'श्रीकृष्णः शरणं मम' यह मन्त्र उत्तम साधन है। १३-विवेक, धैर्य और आश्रय की रक्षा प्रत्येक वैष्णव को करनी चाहिये । 'भगवान् सब अपनी इच्छा से करेंगे' इस भावना को विवेक कहते हैं । प्रभु के आगे कभी दुःख की निवृत्ति के लिये अथवा सुख की प्राप्ति के लियें, प्रार्थना नहीं करनी । आपत्ति के समय में कार्य में हठका त्याग करना और धर्माधर्म में धर्म का तत्व समझ कर उसे ही अपनाना । व्यर्थ के हठको ग्रहण न करना, इसे विवेक कहते हैं। सर्व प्रकार से हरि की शरणागति रखनी । भय प्रसंग
SR No.010555
Book TitleVallabhacharya aur Unke Siddhanta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVajranath Sharma
PublisherVajranath Sharma
Publication Year
Total Pages405
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationInterfaith & Hinduism
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy