________________
TAANTARVANANA
श्रीयमुनाजी
__ श्रीयमुना नदी हमारे सम्प्रदाय में वडी पवित्र गिनी गई हैं । आधिदैविक आप भगवान् श्रीकृष्णचन्द्र के चतुर्थ यूथ की स्वामिनी हैं । श्रीगंगाजी के स्नान से जो फल प्राप्त होता है वही फल श्रीयमुनाजल के पयः पान करने से होता है । श्रीयमुनाजी का सतत चिन्तवन करने से स्वभाव का विजय होता है । इस से श्रीकृष्णचन्द्र में प्रीति दृढ होजाती है।
श्रीयमुनाजी के भक्त को आठ प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है।
श्रीयमुनाजी की सेवा से भगवान् की सेवा करने लायक देह की प्राप्ति होती है।
श्रीयमुनाजी अपने मे भक्ति रखनेवाले भक्त की रति भगवान् श्रीकृष्ण में बढाती हैं।
भगवत्संबंध होने में जो २ अडचन आती हैं उनको आप कृपा पूर्वक दूर करती हैं । आप अपने भक्त के