SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 277
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ महा निर्मंथीय - - २१-९ (५७) हे संयमिन् । आप के पूर्वाश्रम का वृत्तान्त आपको पुनः 1 पुनः पूंछ कर, आपके ध्यान में भंग डालकर और भोग भोगने की योग्य सलाह देकर मैंने श्रापका जो अपराध किया है उसकी मैं आपसे पुनः क्षमा मांगता हूँ । (५८) राजाओं में सिंह के समान ऐसे राजकेशरी महाराजा श्रेणिक ने इस प्रकार परम भक्तिपूर्वक उस श्रमणसिंह की स्तुति की और तबसे वे विशुद्ध चित्तपूर्वक अपने अन्तःपुर की ( सब रानियों, तथा दासीदासों ) स्वजनों तथा सकल कुटुम्बो जनों सहित जैन धर्मानुयायी हुए । टिप्पणी - श्रेणिक महाराज पहिले बौद्धधर्मी थे किन्तु अनाथी मुनि के प्रबल प्रभाव से आकर्षित होकर वे जैन धर्मानुयायी बने थे ऐसी परंपरानुसार मान्यता है । (५९) मुनीश्वर के अमृतोपम इस समागम से उनका रोम रोम प्रफुल्लित हो गया । अन्त में अनाथी मुनि की प्रदक्षिणा देकर तथा शिरसा वंदन कर वे अपने स्थान को पधारे । (६०) तीन गुप्तियों से गुप्त, तथा तीन दंडों ( मन दंड, वचन दंड, तथा काय दंड ) से विरक्त, गुणों की खान, ऐसे अनाथी मुनि अनासक्त भाव से निर्द्वन्द पक्षी की तरह अप्रतिबंध विहारपूर्वक इस पृथ्वी पर सुख समाधि से विचरने लगे । टिप्पणी- साधुता में ही सनाथता है। आदर्श त्याग में ही सन्त में अनाथता है । भोगों का प्रसंग करने में -- वासना की परतन्त्रता में भी P
SR No.010553
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSaubhagyachandra
PublisherSaubhagyachandra
Publication Year
Total Pages547
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy