SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 79
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तरा० - GREATESCREECRECIPEGERMANE..' होती है' यह जो वादीकी प्रतिज्ञा थी वह नष्ट होगई । प्रतिज्ञाके नष्ट हो जानेपर अकेले ज्ञानसे मोक्षको ६ सिद्धि नहीं हो सकती और भी यह वात है कि- . उभयथा दोषोपपत्तेः ॥ १३ ॥ संस्कारोंका नाश ज्ञानसे माना जायगा वा अन्य किसी कारणसे ? यदि ज्ञानसे कहा जायगा | है तब ज्ञानके हो जानेपर उसीसमय संस्कारोंका भी नाश हो जायगा इस गीतिसे संस्कारोंके नष्ट होजाने पर संसारमें रहना बन न सकेगा फिर उपदेश देना कैसे. सिद्ध होगा ? यदि अन्य किसी कारणको 21 संस्कारोंका नाशक कहोगे तो फिर वह सिवाय चारित्रके दूसरा कोई है नहीं इस रीतिसे चारित्रको हो। 3 मोक्षको सिद्धिका कारण हो जानेपर 'ज्ञानसे ही मोक्ष होती है ' यह वादीकी प्रतिज्ञा छिन्न भिन्न हो। ६ जाती है । तथा प्रवृज्याद्यनुष्ठानाभावप्रसंगश्च ॥ १४॥ यदि ज्ञानसे ही मोक्षका विधान माना जायगा तो फिर ज्ञान के लिये ही प्रयत्न करना चाहिये, | है मूड़ मुडाना, डाढी कपटवाना, कषायले रंगके कपडे पहिननारूप सन्यास और यम नियम आदि भाव' नाओंका भाना व्यर्थ है । कालकी मर्यादाकर किसी चीजका त्याग करना नियम और जीवन पर्यंत त्याग कर देना यम कहा जाता है। ___ ज्ञानवैराग्यकल्पनायामपि ॥ १५ ॥ '. यदि यह माना जायगा कि-'अकेले ज्ञानसे मोक्षका विधान नहीं किंतु ज्ञान और वैराग्यसे मोक्ष प्राप्त होती है ? सो भी ठीक नहीं। जिस समय पदार्थों का ज्ञान और विषय भोगोंमें अनासक्तिरूप CARRORESORTSARANASIRSAGARMERSS
SR No.010551
Book TitleTattvartha raj Varttikalankara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGajadharlal Jain, Makkhanlal Shastri
PublisherBharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha
Publication Year
Total Pages1259
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Tattvartha Sutra, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy