________________
सूत्र-विभाग-६ 'पागमे तिविहे' प्रश्नोत्तरी [३१
: वाचना, पूछना और धर्म कथा करते
भणतां
गुगतां विचारतां : परिवर्तना करते (फेरते) हुए तथा
अनुप्रेक्षा (चिंतन) करते हुए, ज्ञान और ज्ञानवंत पुरुषों को प्रविनय पाशातना की हो, तो
प्रतिक्रमण पाठ
तस्स मिच्छा मि दुक्कडं।
'पागमे तिधिहे' प्रश्नोत्तरी प्र० . आगम किसे कहते हैं ? - उ० : जिससे जीवादि नव तत्वो का सम्यग्ज्ञान हो । प्र० · सूत्रागम किसे कहते हैं ?
उ० तीर्थंकरो ने अपने श्रीमुख से जो भाव कहे, उन्हे अपने कानों से सुनकर गणधरो ने जिन आचाराग आदि आगमो को रचना की, उस शब्दरूप आगम को। ,
प्र. अर्थागम किसे कहते है ? . .
उ० तीर्थकरो ने अपने श्रीमुख से जो भाव प्रकट किये, उस भावरूप आगम को। . . .
प्र० : व्याविद्ध पढना किसे कहते है ? उ० . सूत को तोडकर मणियो के बिखरने के समान,