________________
C
[६]
मभूतमलजी पी० तिवी - सहकारी सम्पादक और सक्रेटरी 'बीजेरानी चौधरी - सहकारी सेक्रेटरी
पंडितवर्थ्य मुनिराज हरिसागरजी महाराज के उपदेशानुसार हिन्दी विजय अन्य मालाका पहिला पुप्प प्रकाशित करनेको व जैन समाजके ग्राहकों को यह पुस्तक भेट देनेके लिये श्रीमान् शेड जेठालालमी कुशलचन्द्र मी जामनगरवालोने इस पूरे न्योपानेक लिये जो सहायता दी है, आरव यह समि ते शेठीको वन्यवाद देती है और भविष्य में ऐसे उपयोगी कार्योंमें सहायता देनेके लिये सदा अनुरोध करती है हमारे उत्साही मित्र मे नेवजी हीरजी जो साहित्यके प्रेमी हैं और इसी उद्देशसे चे पुस्तक संचालकका कार्य करते हैं और इस पुस्तकको गुजरातीमें इन्होंने ही प्रकाशित की है अलावा इसके इसका हिन्दी अनुवाद करनेको इन्होंने हमें आज्ञा दी है अतएव यह समिति उनको धन्यवाद देती है ।
प्रकाशक - सेक्रेटरी हिन्दी संबद्धित समिति ।