________________
१०
श्री सेठिया जैन ग्रन्थमाला
प्रत्येक तरफ । चौड़ाई में खण्डरज्जु १० हैं। चार सनाड़ी में और तीन तीन दोनों तरफ । कुल खण्डरज्ज ४० हैं।
(७) शर्करा प्रभा के ऊपर सातवें राजू में एक राज की अवगाइना वाली रत्न प्रभा है । इस की चौड़ाई भी एक राज है । रन प्रभा सनाड़ी से बाहर नहीं है। इस में तिरछे चार खण्ड रज्ज हैं। कुल सोलह खण्ड रज्जु हैं।
इन सातों पृथ्वियों में सात नरक हैं। इनका विस्तार इसके दूसरे भाग के बोल नं० ५६० में दिया गया है।
रत्नप्रभा के ऊपर नौ सौ योजन तक तथा भीतर नौ सौ योजन तक ति; लोक है, इसमें मनुष्य और तिर्यश्च निवास करते हैं। जम्बूद्वीप, लवण समुद्र,धातकी खण्ड द्वीप, कालोदधि समुद्र, इस प्रकार असंख्यात द्वीप समुद्र हैं। सब के बीच में एक लाख योजन लम्बा और एक लाख योजन चौड़ा जम्बूद्वीप थाली के आकार वाला है। उसे घेरे हुए दो लाख योजन चौड़ा चूड़ी के आकार वाला लवण समुद्र है। इसी प्रकार दुगुने दुगुने परिमाण वाले एक दूसरे को घेरे हुए असंख्यात द्वीप और समुद्र हैं । सब के अन्त में स्वयम्भूरमण समुद्र है,जो असंख्यात हजार योजन विस्तार वाला है।
(८) रत्न प्रभा पृथ्वी के ऊपर नौ सौ योजन बाद ऊर्ध्वलोक शुरू हो जाता है। आठवें राजू के पहले दो खण्ड राजुओं तक चौड़ाई एक राज है। उनमें सनाड़ी से बाहर कोई खण्डराजू नही है। ऊपर के दो खण्ड राजुओं में चौड़ाई डेढ़ गज है अर्थात् आट राजू में लोक के नीचे का अाधा भाग एक राजू चौड़ा है और ऊपर का डेढ राजू चौड़ा है। आठवें राजू लोक में कुल २० रखण्ड राजू हैं। ___(6)नवें राजू के पहले रखण्ड में दो राजू चौड़ाई है । एक राजू
सनाड़ी में और आधाआधा राजू दोनों तरफ। उसमें खण्ड राजू