________________
(८)
हिन्दी प्रभाकर
कबीरचन्द चैद
कृष्णवल्लभ शर्मा कौशिक हिन्दी भूषण
मोतीचन्द खजांची हिन्दी रत्न
जगदम्बाप्रसाद भटनागर " "
श्यामलाल शर्मा गौड़
काशीराम स्वामी " "
नारायणचन्द्र यति " "
लूणकरण गुप्ता श्री कन्हैयालाल दक बंगाल संस्कृत एसोसिएशन की न्यायतीर्थ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
भी रत्नकुमार महसा इस वर्ष हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग की साहित्यरत्न द्वितीय खण्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए। __इस वर्ष विद्यालय, विभाग की भोर से पण्डितो ने जाफर ४ सन्त
और १७ सतियो को हिन्दी, संस्कृत, धर्मशास्त्र, न्याय आदि का अध्ययन कराया।
नाइट कालेज इस विभाग से आगरा, पंजाब युनिवर्सिटी तथा राजपूताना बोर्ड की मेटिक, एफ० ए०, बी० ए० की गतवर्प की तरह तय्यारी कराई गई। कालेज की ओर से परीक्षा मे सम्मिलित हुए विद्यार्थियो का परीक्षा परिणाम इस प्रकार है
बी० ए० मे २ मे से एक, एफ० ए० मे ५ मे से ४ और मेट्रिक में १४ मे से ११ पास हुए।
यह उल्लेख करते हुए हमे हर्प होता है कि इस वर्ष इस विभाग के अन्तर्गत एम० ए० (इंग्लिश) की क्लाम खोली गई है।
गत वर्ष प्रारंभ की गई सङ्कतलिपि (शार्ट हैण्ड) की क्लास का सेशन अप्रैल तक चलता रहा। सेशन के अन्त में कालेज की अर से परीक्षा ली गई । परीक्षा मे निम्न लिखित विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए
श्री माणकचन्द सेठिया श्री मोहनलाल सेठिया