________________
श्री सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था, बीकानेर
की
संक्षिप्त वार्षिक रिपोर्ट
( तारीख १ जनवरी से ३१ दिसम्बर सन् १६४१ तक ) बाल पाठशाला
इस विभाग की ओर से बालकों को हिन्दी, अंजी, धर्म, गणित, बाणिका, इतिहास, भूगोल और स्वास्थ्य आदि की शिक्षा दी जाती है । पाठशाला मे नीचे लिखी छः कक्षाएं हैं
-
(१) जूनियर (ए)
(२) जूनियर (बी) (३) सीनियर
(४) इन्फैन्ट (५) प्राइमरी
( ६ ) अपर प्राइमरी
इस वर्ष रतलाम बोर्ड की धार्मिक परीक्षाओं में निम्न लिखित
विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए
( ७ )
परीक्षा नाम
प्रवेशिका प्रथम खण्ड साधारण परीक्षा
Q
विद्यार्थी नाम
भंवरलाल मथेरण
मूलचन्द गोलछा
भंवरलाल नाहटा
झुंबरलाल नाहटा
पाठशाला में छात्रों की संख्या १४५ से २०३ तक रही । औसत उपस्थिति ६९ प्रतिशत और परीक्षा परिणाम ७२ प्रतिशत रहा ।
विद्यालय विभाग
इस विभाग में धर्मशास्त्र, हिन्दी संस्कृत, प्राकृत, प्रजी आदि की उच्च शिक्षा दी जाती है। इस वर्ष पंजाब यूनिवर्सिटी की हिन्दी परीक्षाओ - में निम्न लिखित विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए