SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 111
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री जैन सिद्धान्त बोलसंग्रह, चौथा भाग । ७५ (२) उ०—नाव पर बैठने और नदी आदि पार करने की विधि । (३) ३०- विहार करने की विधि। तेरहवाँ अध्ययन-भाषाजात । भाषा कितने प्रकार की है तथा मुनि को कैसी भाषा बोलनी चाहिए । इसमें दोउद्देशे हैं(२) उ०-भाषा के सोलह वचन तथा चार प्रकार। (२) उ०-मुनि को कैसे बोलना चाहिए। चौदहवाँ अध्ययन-वस्त्र पणा । इस में दो उद्देशे हैं(२)उ०-मुनि को कैसे और किस प्रकार के वस्त्र लेने चाहिए।' (२) उ०-वस्त्र सम्बन्धी आज्ञाएं। ___ पन्द्रहवाँ अध्ययन-पात्रेपणा । इसके भी दो उद्देशे हैं(१) उ०-पात्र कैसें और किस प्रकार लेने चाहिए । (२) उ०-पात्र विषयक आज्ञाएं। . सोलहवाँअध्ययन-अवग्रह प्रतिमा। इसमें भी दोउद्देशे हैं(१) उ० –साधु के योग्य उपाश्रय देखना। (२) उ०-साधु के योग्य उपाश्रय देखने की विधि । दूसरी चूलिका इसके सभी अध्ययनों में एक एक उद्देशा है। सत्रहवाँ अध्ययन- स्थान । खड़े रहने के स्थान की विधि । अठारहवाँ अध्ययन-निशीथिका । अभ्यास करने के लिए कैसा स्थान अवलोकन करना चाहिए । उन्नीसवाँ अध्ययन-उच्चारपासवण । स्थंडिल के लिए कैसास्थान अवलोकन करना चाहिए। बीसवाँ अध्ययन- शब्द । मुनि को शब्द में मोहित नहीं होना चाहिए। इक्कीसवॉ अध्ययन-रूप । सुन्दर रूप देख कर मोहित न होना चाहिए।
SR No.010511
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year2051
Total Pages506
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy