SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 396
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३६४ श्री सेठिया जैन प्रन्थमाला ६६४ - सराग सम्यग्दर्शन के दस प्रकार जिस जीव के मोहनीय कर्म उपशान्त या क्षीण नहीं हुआ है उसकी तत्त्वार्थ श्रद्धा को सराग सम्यग्दर्शन कहते हैं । इस के निसर्ग रुचि से लेकर धर्म रुचि तक ऊपर लिखे अनुसार दस भेद हैं । ( ठाथांग, सूत्र ७५१ ) ( पनवा पद १ ) ६६५ - मिथ्यात्व दस जो बात जैसी हो उसे वैसा न मानना या विपरीत मानना मिध्यात्व है। इसके दस भेद हैं (१) अधर्म को धर्म समझना । ( २ ) वास्तविक धर्म को अधर्म समझना । ( ३ ) संसार के मार्ग को मोक्ष का मार्ग समझना । (४) मोक्ष के मार्ग को संसार का मार्ग समझना । (५) अजीव को जीव समझना । (६) जीव को अजीव समझना । (७) कुसाधु को सुसाधु समझना । (८) सुसाधु को कुसाधु समझना । ( ६ ) जो व्यक्ति राग द्वेष रूप संसार से मुक्त नहीं हुआ है उसे मुक्त समझना । (१०) जो महापुरुष संसार से मुक्त हो चुका है, उसे संसार में लिप्त समझना । (ठाणांग, सूत्र ७३४) ६६६ - दस प्रकार का शस्त्र जिससे प्राणियों की हिंसा हो उसे शस्त्र कहते हैं । वे शस्त्र दस प्रकार के बताए गए हैं। यह द्रव्य शस्त्र और भाव शत्र के भेद से दो प्रकार का है । पहिले द्रव्य शस्त्र के भेद बतलाये जाते हैं। (१) अग्नि- अपनी जाति से भिन्न विजातीय अभि की अपेक्षा
SR No.010510
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1942
Total Pages490
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy