________________
श्री जैन सिद्धान्त बोल संग्रह
१२७ (३) एक फूल सुगन्ध और रूप दोनों से युक्त होता है। जैसे जाति पुष्प, गुलाब का फूल आदि । (४) एक फूल गन्ध और रूप दोनों से हीन होता है । जैसे बेर का फूल धतूरे का फूल।
(ठाणांग ४ सूत्र ३२०) १७१-फूल की उपमा से पुरुष के चार प्रकार:
(१) एक पुरुष रूप सम्पन्न है । परन्तु शील सम्पन्न नहीं। जैसे-ब्रह्म दत्त चक्रवती। (२) एक पुरुष शील सम्पन्न है । परन्तु रूप सम्पन्न नहीं । जैसे हरिकेशी मुनि। (३) एक पुरुष रूप और शील दोनों से ही सम्पन्न होता है। जैसे भरत चक्रवर्ती । (४) एक पुरुष रूप और शील दोनों से ही हीन होता है। जैसे-काल सौकरिक कसाई ।
(ठाणांग ४ सूत्र ३२०) १७२-मेघ चार
(१) कोई मेघ गर्जते हैं पर बरसते नहीं। (२) कोई मेघ गर्जते नहीं हैं पर बरसते हैं । (३) कोई मेघ गर्जते भी हैं और बरसते भी हैं। (४) कोई मेघ न गर्जते हैं और न बरसते हैं।
(ठाणांग ४ उद्देशा ४ सूत्र ३४६) १७३-मेघ की उपमा से पुरुष के चार प्रकार:(१) कोई पुरुष दान, ज्ञान, व्याख्यान और अनुष्ठान
आदि की कोरी बातें करते हैं पर करते कुछ नहीं।